ICC Teams of the Decade: आईसीसी ने इस दशक की बेस्ट वनडे टेस्ट और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में जहां भारतीय खिलाड़ियों का बोल बाला है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी आईसीसी की टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका है। दशक की इस टीम में जिस खिलाड़ी की तूती बोली है वह हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली।
विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईसीसी की वनडे, टेस्ट और टी-20 तीनों टीमों में स्थान मिला है। किंग कोहली के अलावा कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो आईसीसी की तीनों टीमों में शामिल हो। वहीं विराट कोहली के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी भी वनडे और टी-20 टीम में शामिल हैं।
एम एस धोनी को लेकर खास बात यह है कि उन्हें आईसीसी की टी-20 और वनडे दोनों ही टीमों की कमान सौंपी गई है। एम एस धोनी इंडियन टीम के सबसे सफल कप्तान हैं वहीं इस दशक में उन्होंने अपने बल्ले के अलावा अपनी कप्तानी से भी खासा प्रभावित किया है। वहीं टेस्ट टीम की कप्तानी विराट कोहली को दी गई है।