WI vs IND T20I: ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं टी20 डेब्यू, मिल सकता है इंडियन ब्लू जर्सी पहनने का मौका (Yashasvi Jaiswal (Image Source: Google))
IND vs WI T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मुकाबला आज यानी गुरुवार (3 अगस्त) को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में कई युवा चेहरों को इंडियन स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो टी20 सीरीज के दौरान अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
21 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं। हाल ही में यशस्वी ने इंडियन टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के दौरे पर ही जायसवाल को यह मौका मिला और उन्होंने 2 मुकाबलों में 266 रन बनाए।