3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी वापसी के रास्ते हुए बंद, संन्यास लेने से पहले खत्म हो सकता है करियर
इंडियन टीम में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ चुका है। आलम यह है कि भारतीय B टीम भी बेहद मजबूत नज़र आती है।
इंडियन टीम में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ चुका है। आलम यह है कि भारतीय B टीम भी बेहद मजबूत नज़र आती है। हाल ही में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह कहा था कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को दोहरा शतक मारने के बाद भी मौके का इंतजार करना होगा, क्योंकि शुभमन गिल (Shubman Gill) बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टैलेंटेड युवाओं के बीच कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
Trending
अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए भारतीय टीम में वापसी के सारे रास्ते बंद नजर आ रहे हैं। दरअसल, इंडियन क्रिकेट मैनेजमेंट ने युवाओं की तरफ फोकस करना शुरू कर दिया है। हाल ही में 50 ओवर फॉर्मेट में ईशान किशन और शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा। इसी बीच शिखर धवन अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं सके।
हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा ने भी यह साफ किया था कि वह गिल को इंडियन ओपनर के तौर पर देख रहे हैं, ऐसे में यह साफ है कि शिखर धवन की वापसी बेहद मुश्किल हो चुकी है।
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)
विकेटकीपर बैटर ऋद्धिमान साहा भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। साहा को महेंद्र सिंह धोनी का बैकअप टेस्ट विकेटकीपर बैटर माना जाता था, लेकिन धोनी के बाद ऋषभ पंत में भारतीय टीम में जगह बनाई। इसी बीच साहा कुछ-कुछ मुकाबले खेलते रहे, लेकिन अब पंत के इंजर्ड होने के बावजूद साहा को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। मैनजमेंट केएस भरत और ईशान किशन में फ्यूचर देख रही है। ऐसे में साहा के लिए संन्यास से पहले ही इंडियन टीम के दरवाजे लगभग बंद नज़र आ रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल के बाद ये 3 भारतीय खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में जड़ सकते हैं दोहरा शतक, लिस्ट में 23 साल का खिलाड़ी भी
उभरते युवा बल्लेबाजों के बीच अजिंक्य रहाणे के करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है। इंडियन टेस्ट टीम के लिए श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने बड़ी दावेदारी पेश की है। इसके अलावा केएस भरत और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी भी मौके का इंतजार कर रहे हैं।
सरफराज खान को लगातार घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाने के बावजूद मौका नहीं मिला है, ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों में हो रही प्रतियोगिता के बीच अजिंक्य रहाणे के लिए वापसी के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं।