इंडियन टीम में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ चुका है। आलम यह है कि भारतीय B टीम भी बेहद मजबूत नज़र आती है। हाल ही में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह कहा था कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को दोहरा शतक मारने के बाद भी मौके का इंतजार करना होगा, क्योंकि शुभमन गिल (Shubman Gill) बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टैलेंटेड युवाओं के बीच कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए भारतीय टीम में वापसी के सारे रास्ते बंद नजर आ रहे हैं। दरअसल, इंडियन क्रिकेट मैनेजमेंट ने युवाओं की तरफ फोकस करना शुरू कर दिया है। हाल ही में 50 ओवर फॉर्मेट में ईशान किशन और शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा। इसी बीच शिखर धवन अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं सके।

