ट्रेविस हेड (Travis Head) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ तूफानी शतक ठोककर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। हेड ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 शतक और एक अर्धशतक ठोका। उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 54.83 की औसत से 329 रन बनाएं ऐसे में वह आगामी आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी की निगाहों पर आ चुके हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन फ्रेंचाइजी के नाम जो ट्रेविस हेड को ऑक्शन में किसी भी कीमत पर खरीदना चाहेंगी। इन टीमों का प्रदर्शन पिछले सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
पंजाब किंग्स का पिछला आईपीएल सीजन बेहद ही निराशाजनक रहा था। आईपीएल 2023 में सितारों से सजी PBKS अपने 14 में से सिर्फ 6 मुकाबले ही जीत सकी थी और पॉइटंस टेबल पर आठवें पायदान पर रही थी। ऐसे में अब वो एक धाकड़ बल्लेबाज़ को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी जो कि थोड़ी बहुत गेंदबाज़ी भी कर सके।