Advertisement

वो 3 IPL टीमें, जिनके लिए गुलबदीन नईब साबित होते ट्रंप कार्ड

भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब ने कमाल की बल्लेबाजी की और दिखा दिया कि वो कितने खतरनाक खिलाड़ी हैं।

Advertisement
वो 3 IPL टीमें, जिनके लिए गुलबदीन नईब साबित होते ट्रंप कार्ड
वो 3 IPL टीमें, जिनके लिए गुलबदीन नईब साबित होते ट्रंप कार्ड (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 19, 2024 • 05:14 PM

भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में, एक समय ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान हार जाएगा लेकिन गुलबदीन नईब ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अफगानिस्तान को मैच में बनाए रखा और अकेले दम पर मैच को टाई कराने में सफल रहे। 32 वर्षीय अफगानिस्तान के ऑलराउंडर ने सिर्फ 23 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए और दुनिया को ये दिखाया कि वो क्या करने का दमखम रखते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 19, 2024 • 05:14 PM

पिछले दो सालों में, नईब ने अपनी हिटिंग क्षमताओं पर काम किया है और उसका असर उनके स्ट्राइक रेट में भी देखने को मिला है। अगर पिछले दो साल के आंकड़े देखें जाएं तो नईब ने 180.85 के चौंका देने वाले आंकड़े से रन बनाए हैं। दिलचस्प बात ये है कि नईब को मिनी ऑक्शन में किसी भी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताएंगे, जिनमें अगर नईब होते तो वो बिल्कुल फिट बैठते। 

Trending

3. पंजाब किंग्स

अगर किसी टीम को नईब की सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वो पंजाब किंग्स है। गुलबदीन नईब न केवल पंजाब के लिए मैच फिनिश कर सकते थे बल्कि वो टीम में लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन के लिए बैकअप भी हो सकते थे लेकिन पंजाब की टीम उनके पीछे गई ही नहीं।

2. चेन्नई सुपर किंग्स

सीएसके ने आईपीएल 2024 की नीलामी में एक शानदार टीम बनाई। रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल को भी सीएसके ने अपनी टीम में खरीदा लेकिन इन दोनों में से ही कोई भी पावर हिटर नहीं है और अगर सीएसके की बल्लेबाजी लाइनअप को देखा जाए तो उसमें नईब न केवल हार्ड-हिटिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते थे बल्कि डेरिल मिचेल के लिए एकदम सही बैकअप भी होते।

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Also Read: Live Score

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम में पावर हिटर्स की कमी नहीं है। ग्लेन मैक्सवेल और कैमरुन ग्रीन जैसे ऑलराउंडर्स की मौजूदगी इस टीम की बल्लेबाजी को और भी गहराई प्रदान करती है लेकिन अगर ग्रीन के लिए आईपीएल अच्छा नहीं गया तो आरसीबी के पास उनका बैकअप नहीं है ऐसे में गुलबदीन नईब एक परफेक्ट फिट हो सकते थे जो ना सिर्फ ग्रीन का बैकअप भी होते बल्कि प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए आखिरी ओवर्स में बड़े शॉट्स लगाने के साथ-साथ गेंद से भी एक या दो ओवर आसानी से दे देते।

Advertisement

Advertisement