KKR के 3 खिलाड़ी जिन्हें CSK IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में बना सकती है निशाना
हम आपको कोलकाता नाइट राइडर्स के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में निशाना बना सकती है।
आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की सफलता का एक मुख्य कारण इसकी मजबूत कोर और मजबूत टीम होना था। अगर आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होता है तो इससे इसमें खलल पड़ेगा। हालाँकि, 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के लिए, केकेआर के कुछ खिलाड़ी अपनी टीम में सुधार करने में रुचि ले सकते हैं। उसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको केकेआर के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें सीएसके आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में निशाना बना सकती है। (नोट: हमने उन खिलाड़ियों पर विचार किया है जिन्हें केकेआर द्वारा रिलीज किए जाने की संभावना है।)
1. नितीश राणा
Trending
नितीश राणा (Nitish Rana) केकेआर के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें सीएसके आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में निशाना बना सकती है। हाल ही में सीएसके के लिए नंबर 3 एक कठिन स्थान रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ को भी यहां कुछ मैचों में खेलना पड़ा। इस लिहाज से नितीश सीएसके की टॉप पसंद हो सकते है। चूंकि वह दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते है जो चेन्नई के लिए अच्छी बात है। राणा ने आईपीएल में 107 मैच खेले है और 135.04 के स्ट्राइक रेट से 2636 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 18 अर्धशतक दर्ज है। वहीं 24 पारियों में गेंदबाजी करते हुए नितीश ने 10 विकेट भी चटकाए है।
2. सुयश शर्मा
सुयश शर्मा (Suyash Sharma) को आईपीएल 2024 में ज्यादा मैच नहीं मिल सके। वह खेले गए मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। फिर भी उनमें आगे अच्छा प्रदर्शन करने की प्रतिभा और उम्र है। सीएसके को एक युवा लेग स्पिनर की जरूरत है और सुयश ऐसे खिलाड़ी हैं जो भविष्य के लिए स्पिन आक्रमण का हिस्सा बन सकते हैं। सुयश ने आईपीएल में 13 मैच खेले और 8.65 के इकॉनमी रेट की मदद से 10 विकेट अपने नाम किये है।
3. वैभव अरोड़ा
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) भी केकेआर के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें सीएसके आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में निशाना बना सकती है। दीपक चाहर पिछले कुछ सीजन में सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. अब, उन्हें रिलीज करने और किसी अलग खिलाड़ी में निवेश करने का समय आ गया है। पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करने की क्षमता के कारण वैभव को चेन्नई निशाना बना सकती है। 26 साल के तेज गेंदबाज ने आईपीएल में खेले 20 मैचों में 9.18 के इकॉनमी रेट के मदद से 19 विकेट अपनी झोली में डालें है।