आईपीएल 2023 का आगाज होने में महज कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कई टीमों को बड़े झटके लगे हैं। दरअसल आईपीएल के आगामी सीजन से पहले बहुत से खिलाड़ी इंजर्ड हो चुके हैं जिस वजह से वह टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। हालांकि इसी बीच कुछ खिलाड़ियों की किस्मत भी खुली है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो अचानक आईपीएल का हिस्सा बन चुके हैं।
मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट अचानक आईपीएल का हिस्सा बन चुके हैं। मैथ्यू शॉर्ट को जॉनी बेयरस्टो की रिप्लेसमेंट के तौर पर पंजाब किंग्स ने खरीद लिया है। जॉनी बेयरस्टो को मेगा ऑक्शन में PBKS ने 6.75 करोड़ रुपये की मोटी बोली लगाकर खरीदा था, लेकिन वह चोटिल होने की वजह से आगामी सीजन में भाग नहीं ले सकेंगे। यही वजह है मैथ्यू शॉर्ट को पंजाब किंग्स का हिस्सा बनने का मौका मिला है।

