3 खिलाड़ी जिनकी अचानक खुल गई किस्मत, बन गए IPL 2023 का हिस्सा; एक ने किया 6.75 करोड़ के खिलाड़ी को रिप्लेस
IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे, लेकिन उनमें से कुछ को अब रिप्लेसमेंट के तौर पर टीमों ने खरीद लिया है।
आईपीएल 2023 का आगाज होने में महज कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कई टीमों को बड़े झटके लगे हैं। दरअसल आईपीएल के आगामी सीजन से पहले बहुत से खिलाड़ी इंजर्ड हो चुके हैं जिस वजह से वह टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। हालांकि इसी बीच कुछ खिलाड़ियों की किस्मत भी खुली है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो अचानक आईपीएल का हिस्सा बन चुके हैं।
मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short)
Trending
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट अचानक आईपीएल का हिस्सा बन चुके हैं। मैथ्यू शॉर्ट को जॉनी बेयरस्टो की रिप्लेसमेंट के तौर पर पंजाब किंग्स ने खरीद लिया है। जॉनी बेयरस्टो को मेगा ऑक्शन में PBKS ने 6.75 करोड़ रुपये की मोटी बोली लगाकर खरीदा था, लेकिन वह चोटिल होने की वजह से आगामी सीजन में भाग नहीं ले सकेंगे। यही वजह है मैथ्यू शॉर्ट को पंजाब किंग्स का हिस्सा बनने का मौका मिला है।
माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell)
न्यूजीलैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब अचानक वह इस कैश रिच लीग का हिस्सा बन चुके हैं। ब्रेसवेल रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर टीम में शामिल हो चुके हैं उन्हें विल जैक्स की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। विल जैक्स इंजर्ड हैं जिस कारण वह आईपीएल में शामिल नहीं हो सकेंगे। यही वजह है माइकल ब्रेसवेल को RCB की टीम में मौका मिला है।
सिसांडा मगाला (Sisanda Magala)
यह भी पढ़ें: IPL SPECIAL: 5 खिलाड़ी जो बदल सकते हैं अपनी टीम की किस्मत, साबित हो सकते हैं Trump Card
साउथ अफ्रीका के गन गेंदबाज़ सिसांडा मगाला की भी किस्मत खुल गई है। जी हां, वह काइल जेमीसन की रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बन चुके हैं। काइल जेमीसन को CSK ने ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह इंजर्ड होने के कारण आगामी आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं। सिसांडा मगाला को 50 लाख के बेस प्राइस पर सुपर किंग्स ने अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक कुल 4 टी20 मैच खेले हैं।