भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। कीवी टीम ब्लू आर्मी के साथ टूर पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने वाली है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के नाम जिनसे भारतीय टीम को सबसे ज्यादा खतरा हो सकता है। यह भी बता दे कि न्यूजीलैंड ने बीते समय में इंडिया को हर बड़े टूर्नामेंट में हराया है।
डेवोन कॉनवे (Devon Conway)
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे से रोहित शर्मा को सावधान रहना होगा। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है और बड़ी इनिंग्स खेलने में माहिर भी। हाल ही ने पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के दम पर कुल 153 रन ठोके थे। डेवोन आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं ऐसे में उनके पास भारतीय परिस्थितियों का अच्छा अनुभव भी है। ऐसे में कोई शक नहीं कि वह इंडियन टीम के लिए भी खतरा बन सकते हैं।

