IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (IPL 2026) के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने वाला है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं न्यूजीलैंड के उन तीन खिलाड़ियों (New Zealand Players) के नाम जिन्हें ऑक्शन टेबल (IPL 2026 Mini Auction) पर कई फ्रेंचाइज़ी जरूर खरीदना चाहेगी।
3. टिम सेफर्ट (Tim Seifert): आईपीएल 2026 के लिए जिन भी टीम को एक विस्फोटक विकेटकीपर की जरूरत है, वो टिम सेफर्ट को जरूर टारगेट करेंगी। ये 31 साल का बल्लेबाज़ एक ओपनर बैटर है जो कि 293 टी20 मुकाबलों में लगभग 30 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 6698 रन बना चुका है। बताते चले कि इस फॉर्मेट में उन्होंने 4 शतक ठोके हैं। वो ऑक्शन में 1.50 के बेस प्राइस के साथ उपलब्ध रहेंगे।
2. डेवोन कॉनवे (Devon Conway): कीवी टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं जो कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स जैसी चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं। खास बात ये है कि IPL में कॉनवे का 43 का औसत और 140 की स्ट्राइक रेट हैं, जिसके साथ उन्होंने 29 मैचों में 1080 रन ठोके। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 220 मैचों में 6858 रन बनाए और 2 शतक भी लगाए। उन्होंने मिनी ऑक्शन के लिए 2 करोड़ का बेस प्राइस रखा है।