Cricket Image for 3 Occasions When R Ashwin Did Wonders With The Bat (Ashwin)
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अश्विन ने हाल के दिनों में अपने हरफनमौला खेल से फैंस को काफी प्रभावित किया है। अश्विन अव्वल दर्जें के गेंदबाज हैं इस बात में शायद ही किसी को कोई शक हो लेकिन, बल्ले से भी अश्विन कई बार टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बन चुके हैं। ऐसे 3 मौके जब अश्विन ने बल्ले से टीम इंडिया के लिए योगदान दिया-
सिडनी टेस्ट में अंगद की तहर जमाए थे पैर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में साल 2020-21 में खेली गई टेस्ट सीरीज में अश्विन ने बल्ले से छाप छोड़ने में कामयाबी पाई थी। सिडनी टेस्ट मैच में अश्विन ने हनुमा विहारी के साथ 259 गेंद में 62 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को हार से बचाया था। अश्विन को आउट करने में कंगारूओं के पसीने छूट गए थे।

