Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मुझे अपने फैसले पर पछतावा नहीं', कुलदीप यादव को प्लेइंग XI से ड्रॉप करने पर बोले केएल राहुल

मीरपुर में दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत के कप्तान केएल राहुल ने जब कुलदीप यादव को ड्रॉप किया तो सभी हैरान रह गए थे। जीत के बाद केएल राहुल ने कुलदीप यादव को ना खिलाने की वजह बताई है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 25, 2022 • 15:10 PM
Cricket Image for Ind Vs Ban Kl Rahul Reveals Why Kuldeep Yadav Was Dropped
Cricket Image for Ind Vs Ban Kl Rahul Reveals Why Kuldeep Yadav Was Dropped (Kl Rahul on Kuldeep Yadav)
Advertisement

कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। 22 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने ना केवल आठ विकेट लिए बल्कि भारत की 188 रनों की जीत में 40 रन की शानदार पारी भी खेली। कुलदीप यादव को इस शानदार प्रदर्शन के लिए पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि,विशेषज्ञ और प्रशंसक तब हैरान रह गए जब भारत के कप्तान केएल राहुल ने मीरपुर में दूसरे टेस्ट के लिए कुलदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। सीरीज जीत के बाद राहुल ने अपने कॉल के पीछे की वजह का खुलासा किया है।

केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, 'ठीक-ठीक कहूं तो आईपीएल में जो इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू किया गया है, अगर वह टेस्ट मैचों में भी होता, तो मैं दूसरी पारी में कुलदीप यादव को निश्चित रूप से वापस लाता। यह एक कठिन फैसला था क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हमें जीत दिलाई थी। वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। लेकिन पहले दिन पिच को देखने के बाद हमने जो महसूस किया हमनें उस आधार पर फैसला लिया।' 

Trending


केएल राहुल ने आगे कहा, 'हमें लगा था कि तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए सहायता मिलेगी और इसके साथ ही हम सर्वश्रेष्ठ संतुलित टीम खिलाना चाहते थे। यह एक कॉल है जो हमने किया है और मुझे निर्णय पर पछतावा नहीं है। अगर आप गौर करेंगे तो तेज गेंदबाजों ने काफी विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाजों के लिए सहायता और बहुत सारी असंगत उछाल थी। और हमने यह फैसला वनडे में खेलने के अपने अनुभव के आधार पर लिया।'

यह भी पढ़ें: IPL: 9 गुना ज्यादा कीमत पर बिका वीरेंद्र सहवाग का भांजा, लड़ पड़े राजस्थान-SRH

वहीं अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई। आर अश्विन और श्रेयस अय्यर की साझेदारी के दमपर टीम इंडिया ने यह मुकाबला जीता है। आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। वहीं पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द सीरीज रहे।


Cricket Scorecard

Advertisement