कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। 22 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने ना केवल आठ विकेट लिए बल्कि भारत की 188 रनों की जीत में 40 रन की शानदार पारी भी खेली। कुलदीप यादव को इस शानदार प्रदर्शन के लिए पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि,विशेषज्ञ और प्रशंसक तब हैरान रह गए जब भारत के कप्तान केएल राहुल ने मीरपुर में दूसरे टेस्ट के लिए कुलदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। सीरीज जीत के बाद राहुल ने अपने कॉल के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, 'ठीक-ठीक कहूं तो आईपीएल में जो इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू किया गया है, अगर वह टेस्ट मैचों में भी होता, तो मैं दूसरी पारी में कुलदीप यादव को निश्चित रूप से वापस लाता। यह एक कठिन फैसला था क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हमें जीत दिलाई थी। वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। लेकिन पहले दिन पिच को देखने के बाद हमने जो महसूस किया हमनें उस आधार पर फैसला लिया।'
केएल राहुल ने आगे कहा, 'हमें लगा था कि तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए सहायता मिलेगी और इसके साथ ही हम सर्वश्रेष्ठ संतुलित टीम खिलाना चाहते थे। यह एक कॉल है जो हमने किया है और मुझे निर्णय पर पछतावा नहीं है। अगर आप गौर करेंगे तो तेज गेंदबाजों ने काफी विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाजों के लिए सहायता और बहुत सारी असंगत उछाल थी। और हमने यह फैसला वनडे में खेलने के अपने अनुभव के आधार पर लिया।'
Captain KL Rahul after winning the 2nd Test! #Cricket #BANvIND #KLRahul #RahulDravid #IndianCricket pic.twitter.com/HoLcqkdbIB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 25, 2022