IPL Auction: आईपीएल 2022 ऑक्शन में वीरेंद्र सहवाग के भांजे की किस्मत खुल गई है। वीरेंद्र सहवाग के भांजे मंयक डागर जिनका बेस प्राइज 20 लाख रूपए था उन्हें उनके बेस प्राइज से 9 गुना ज्यादा कीमत देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया। SRH ने 1 करोड़ 80 लाख रूपए में मंयक डागर को खरीदा।
मंयक डागर को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली। दोनों ही टीमें वीरेंद्र सहवाग के भांजे मंयक डागर को अपने स्कवॉड में शामिल करने की इच्छुक थीं यही वजह है कि इस खिलाड़ी की कीमत काफी ज्यादा बढ़ गई।
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग और मयंक की मां कजिन भाई-बहन हैं। 24 साल के मयंक डागर गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। 2016 में फर्स्ट क्लास किकेट में डेब्यू करने वाले मंयक ने अब तक 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 87 विकेट लिए हैं वहीं उन्होंने 20.32 के औसत से 732 रन भी बनाए हैं। मयंक डागर 44 टी20 मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 21.70 के औसत से 44 विकेट लिए हैं।
Mayank Dagar goes to SRH for Rs 1.8 Crore, his base price was Rs 20 Lakhs
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 23, 2022
Live Updates @ https://t.co/Q7V9K3qt7r#Cricket Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2023Auction Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction #IPL2023 pic.twitter.com/ZPiJLZ7bbF