Advertisement
Advertisement
Advertisement

12 गुना ज्यादा कीमत पर बिका गुमनाम खिलाड़ी Vivrant Sharma, लड़ पड़े केकेआर-SRH

जम्मू-कश्मीर के 23 साल के खिलाड़ी Vivrant Sharma को खरीदने के लिए आईपीएल ऑक्शन में केकेआर और हैदराबाद के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली।

Advertisement
Cricket Image for Vivrant Sharma Ipl Auction 2023 Price
Cricket Image for Vivrant Sharma Ipl Auction 2023 Price (Vivrant Sharma)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 23, 2022 • 05:13 PM

IPL Auction: आईपीएल 2022 ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) की किस्मत खुल गई है। विवरांत शर्मा जिनका बेस प्राइज 20 लाख रूपए था उन्हें उनके बेस प्राइज से 12 गुना ज्यादा कीमत देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया। SRH ने 2 करोड़ 60 लाख रूपए में विवरांत शर्मा को खरीदा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 23, 2022 • 05:13 PM

विवरांत शर्मा के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बिडिंग वॉर देखने को मिली। दोनों ही टीमें हर कीमत पर इस युवा खिलाड़ी को अपने स्कवॉड में शामिल करना चाहती थीं। केकेआर पर्स में कम पैसों को देखते हुए विवरांत शर्मा को खरीद ना सकी।

Trending

विवरांत शर्मा ने अब तक 14 लिस्ट A मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 39.92 की औसत और 87.22 के स्ट्राइक रेट से 519 रन निकले हैं। विवरांत शर्मा के टी20 करियर पर अगर नजर डालें तो पाएंगे कि इस खिलाड़ी ने 9 टी20 मैचों में 128.18 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 16.25 करोड़: 'कप्तानी से लेकर ओपनिंग तक', धोनी को मिला बेन स्टोक्स नाम का ब्रह्मास्त्र

विवरांत शर्मा ना केवल बैटिंग से बल्कि गेंदबाजी से भी टीम के लिए असरदार साबित हो सकते हैं। टी20 मैचों में उनके नाम 6 विकेट हैं वहीं 14 लिस्ट ए मैचों में वो 8 विकेट चटका चुके हैं। बड़ौदा के खिलाफ इस युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं जब बल्ले से 64 रन बनाने के बाद उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन से 4 विकेट भी चटकाए थे।

Advertisement

Advertisement