Cricket Image for 3 Occasions When The World Saw The Power Of Ms Dhoni Mind (MS Dhoni)
MS Dhoni: धोनी की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज कप्तानों में होती है। मैच के दौरान कई मौकों पर धोनी की चतुराई देखी जा चुकी है। इस आर्टिकल में शामिल हैं वो 3 मौके जब धोनी द्वारा लिए गए फैसले ने मैच का नतीजा पलट कर रख दिया था।
टी-20 वर्ल्डकप 2016: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 वर्ल्डकप 2016 के मुकाबले में भारत ने 1 रन से मैच जीता था। लास्ट बॉल पर बांग्लादेश को 2 रनों की जरूरत थी ऐसे में विकेट के पीछे खड़े धोनी ने चतुराई दिखाते हुए अपना 1 ग्लव्स उतारकर विकेटकीपिंग करने का फैसला किया। धोनी ने यहां बॉल कलेक्ट करते ही दौड़कर बल्लेबाज को रनआउट किया था।

