Advertisement

Virat Kohli को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, India की Test Team का बन सकते हैं हिस्सा

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि विराट के संन्यास के बाद अब टीम इंडिया की टेस्ट XI में नंबर-4 की पॉजिशन पर बैटिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

Advertisement
Virat Kohli को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, India की Test Team का बन सकते हैं हिस्सा
Virat Kohli को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, India की Test Team का बन सकते हैं हिस्सा (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 10, 2025 • 03:09 PM
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार, 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि विराट के बाद अब टीम इंडिया की टेस्ट XI में नंबर-4 की पॉजिशन पर विराट को रिप्लेस करते हुए बैटिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 10, 2025 • 03:09 PM
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

30 वर्षीय श्रेयस अय्यर हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं। ये दाएं हाथ का बैटर देश के लिए 14 टेस्ट खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 1 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए लगभग 37 की औसत से 811 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि श्रेयस के पास 70 वनडे और 51 टी20 मैचों का भी अनुभव है। इसके अलावा उन्होंने 81 फर्स्ट क्लास मैचों में लगभग 49 की औसत से 6363 रन जोड़े हैं। ऐसे में हो सकता है कि विराट की रिटायमरेंट के बाद अब टेस्ट टीम में नंबर-4 की पॉजिशन श्रेयस अय्यर को सौंपी जाए।

सरफराज खान (Sarfaraz Khan)

डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले 27 वर्षीय बैटर सरफराज खान इस लिस्ट में शामिल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये टैलेंटिड बैटर लंबे समय तक देश को रेड बॉल क्रिकेट में अपनी सेवा दे सकता है और मौजूदा समय में 6 टेस्ट इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है। गौरतलब है कि इन 6 टेस्ट मैचों में सरफराज ने 1 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 37.10 की औसत से 371 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन रहा। गौरतलब है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज के नाम 54 मैचों में 16 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी के साथ लगभग 65 की औसत से 4593 रन दर्ज हैं। यही वज़ह है वो हमारी खास लिस्ट में शामिल हैं।

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)

Also Read: LIVE Cricket Score

हमारी लिस्ट में एक लेफ्टी यंग टैलेंट भी शामिल है जो कि विराट के भी काफी करीब है। जी हां, हम बात कर रहे हैं विराट के RCB के साथी खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल के बारे में। ये 24 वर्षीय बैटर डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड तक पहुंचा है। बता दें कि पडिक्कल ने देश के लिए 2 टेस्ट की 3 इनिंग में 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 43 फर्स्ट क्लास मैचों की 71 पारियों में लगभग 41 की औसत से 2815 रन और 33 लिस्ट ए मैचों में लगभग 80 की औसत से 2071 रन दर्ज हैं। ऐसे में हो सकता है कि विराट के बाद नंबर-4 की पॉजिशन के लिए देवदत्त पडिक्कल का नाम फाइनल किया जाए।

Advertisement
Advertisement