टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार, 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि विराट के बाद अब टीम इंडिया की टेस्ट XI में नंबर-4 की पॉजिशन पर विराट को रिप्लेस करते हुए बैटिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
30 वर्षीय श्रेयस अय्यर हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं। ये दाएं हाथ का बैटर देश के लिए 14 टेस्ट खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 1 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए लगभग 37 की औसत से 811 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि श्रेयस के पास 70 वनडे और 51 टी20 मैचों का भी अनुभव है। इसके अलावा उन्होंने 81 फर्स्ट क्लास मैचों में लगभग 49 की औसत से 6363 रन जोड़े हैं। ऐसे में हो सकता है कि विराट की रिटायमरेंट के बाद अब टेस्ट टीम में नंबर-4 की पॉजिशन श्रेयस अय्यर को सौंपी जाए।