Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 खिलाड़ी जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने छोड़कर की सबसे बड़ी गलती

आईपीएल 2022 में DC की टीम काफी कमजोर नज़र आ रही है, जिसका बड़ा कारण मेगा ऑक्शन के दौरान अपने पुराने खिलाड़ी को इग्नोर मारना रहा है।

Advertisement
Cricket Image for 3 खिलाड़ी जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने छोड़कर की सबसे बड़ी गलती
Cricket Image for 3 खिलाड़ी जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने छोड़कर की सबसे बड़ी गलती (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 18, 2022 • 04:10 PM

आईपीएल 2022 में  दिल्ली कैपिटल्स की टीम संघर्ष करती नज़र आई है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली डीसी अब तक सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है। पिछले साल इस टीम ने 14 में से सिर्फ चार मैच ही गंवाए थे, लेकिन इस साल शुरुआती पांच मुकाबलों में से वह तीन मैच गंवा चुकी है। यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन के दौरान नज़रअंदाज करके काफी बड़ी गलती की।  

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 18, 2022 • 04:10 PM

आवेश खान (Avesh Khan)

Trending

आईपीएल 2021 में आवेश खान डीसी के स्टार गेंदबाज़ थे। इस दाएं हाथ के बॉलर ने पिछले साल 16 मैचों में लगभग 7.50 की इकोनामी से 24 विकेट हासिल किए थे, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में उन पर दांव नहीं खेला। टीम उन्हें खरीदना तो चाहती थी, लेकिन अंत में उनके लिए हाई बिडिंग वॉर देखकर अपने कदम पीछे कर बैठी जिसके बाद अब उन पर यह काफी भारी साबित हो रहा है।

दरदसल, साल 2022 के मेगा ऑक्शन में आवेश पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो कि अब बिल्कुल सही साबित हो रहा है। आवेश ने आईपीएल 2022 में अब तक 6 मैचों में 11 विकेट चटका दिए हैं, जिसके साथ ही वह सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद है। यही वज़ह है अब डीसी को आवेश को छोड़ना काफी खल रहा होगा।  

उमेश यादव (Umesh Yadav)

भारतीय टीम के गन गेंदबाज़ उमेश यादव पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन डीसी की टीम ने उन्हें पूरे सीज़न एक भी मैच में खेलना का मौका नहीं दिया। इस साल उन्हें केकेआर की टीम ने वापस अपने खेमे में शामिल किया, जिसके बाद अब वह अपनी कहर बरपाती गेंदों से बल्लेबाज़ों को सताते नज़र आ रहे हैं।

इस सीज़न उमेश यादव ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 10 विकेट हासिल हुई है। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट लगभग 7 का रहा है। गौरतलब है कि इस गेंदबाज़ ने पावरप्ले के दौरान अपनी आग उगलती और लहराती गेंदों से काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ शिमरन हेटमायर पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और उनकी टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती देते थे, लेकिन इस साल उन्हें दिल्ली की टीम ने जाने दिया और राजस्थान रॉयल्स ने इस कैरेबियाई खिलाड़ी को अपने साथ शामिल कर लिया। शिमरन हेटमायर ने साल 2021 में 14 मैचों में लगभग 34 की औसत और 168 की स्ट्राइकरेट के साथ 242 रन बनाए थे।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि इस साल ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ अब तक पांच मुकाबलों में 65 की औसत से 197 रन जड़ चुका है। गौरतलब है कि शिमरन हेटमायर सबसे ज्यादा रन  बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 12वें पायदान पर मौजूद हैं।

Advertisement

Advertisement