आईपीएल के सीज़न 15 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम संघर्ष करती नज़र आ रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने अब तक सात मुकाबले खेले है, जिनमें से उन्हें सिर्फ तीन में ही जीत मिल सकी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे इस टीम से जुड़े उन तीन पुराने खिलाड़ियों के नाम जिन्हें अब केकेआर की टीम काफी मिस कर रही होगी।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
दिनेश कार्तिक लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी सेवा दे रहे थे, लेकिन इस साल आरसीबी की टीम ने मेगा ऑक्शन के दौरान उन पर दांव खेला, जो कि एक सही फैसला साबित हो रहा है। दिनेश कार्तिक इस सीज़न आरसीबी के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं, इस अनुभवी बल्लेबाज़ ने बैंगलोर के लिए अहम मौकों पर शानदार तरीके से मैच फिनिश किया है। यही वज़ह है अब केकेआर की टीम डीके को जरूर मिस कर रही होगी। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अब तक 7 मुकाबलों में 205 की स्ट्राइकरेट से 210 रन बनाए हैं। वहीं इसी दौरान वह ज्यादातर मौकों पर नॉन आउट पवेलियन लौटे हैं।