IND vs ZIM T20I Series: इंडियन कैप्टन बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Rohit Sharma को कर सकते हैं रिप्लेस (Hardik Pandya)
IND vs ZIM T20I Series: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस सीरीज के लिए नए चेहरों को मौका दिया जाएगा और कैप्टन रोहित शर्मा भी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के कैप्टन के तौर पर नज़र आ सकते हैं।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम के वाइस कैप्टन हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालने के लिए पहली पसंद होंगे। लेकिन ऐसा तभी हो पाएगा जब वो जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए तैयार हो और बीसीसीआई से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद आराम ना मांगे। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 16 मैचों में कैप्टेंसी की है जिसमें से टीम ने 10 मैच जीते हैं।