BABAR AZAM को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते हैं पाकिस्तान टीम के नए कप्तान (Babar Azam)
बाबर आज़म (Babar Azam) की कैप्टेंसी में पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 में भी क्वालीफाई नहीं कर पाया। ऐसे में अब PCB बाबर आज़म से टीम की कैप्टेंसी छीन सकती है। बाबर के बाद ये 3 खिलाड़ी टीम के नए कप्तान बन सकते हैं।
मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan)
विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तानी टीम के नए कप्तान हो सकते हैं। 32 वर्षीय रिज़वान टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं और मौजूदा समय में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक भी। रिज़वान की कैप्टेंसी में मुल्तान सुल्तान्स ने PSL का टाइटल जीता है जो कि इस बात का सबूत है कि उनमें कैप्टेंसी के गुण हैं ऐसे में पीसीबी रिज़वान को टीम की कप्तानी सौंप सकती है।