साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जिसके फाइनल में सनराइडजर्स ईस्टर्न केप की भिड़ंत डरबन सुपर जायंट्स के साथ 10 फरवरी, शनिवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में होगी। डरबन की टीम दमदार जॉबर्ग सुपर किंग्स को दूसरे क्वालीफायर में हराकर यहां पहुंची है। ऐसे में आज इस खास आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो डरबन के लिए फाइनल में ट्रंप साबित हो सकते हैं। इन खिलाड़ियों को आप अपनी Fantasy Team में भी शामिल कर सकते हैं।
हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen)
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन SA20 लीग में तबाही मचा रहे हैं। अब तक ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ टूर्नामेंट में 44.70 की औसत और 208 की स्ट्राइक रेट से 447 रन ठोक चुका है। क्लासेन के बैट से 4 अर्धशतक निकले हैं, लेकिन उनकी खास बात ये है कि वो कम गेंदों में बड़ा इम्पैक्ट छोड़ते हैं। यही वजह है अगर वो फाइनल में एक कैमियो भी खेल देते हैं तो इसका डरबन की टीम को बड़ा फायदा मिलेगा। जॉबर्ग के खिलाफ क्वालीफायर मैच में उन्होंने 30 गेंदों पर धमाकेदार 74 रनों की पारी खेली थी।