अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए निराश किया है। वो अब तक 10 टी20 मुकाबलों में सिर्फ 18.88 की औसत से 170 रन बना पाए हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं। ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।
अक्षर पटेल (Axar Patel)
30 वर्षीय बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल साउथ अफ्रीका के लिए सेंचुरियन में अभिषेक शर्मा को रिप्लेस करते हुए टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। अक्षर एक काबिल बल्लेबाज़ हैं, लेकिन उन्हें कभी भी टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। वो लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते हैं हालांकि, इसके बावजूद टी20 फॉर्मेट में अक्षर के नाम लगभग 23 की औसत से 2916 रन दर्ज हैं। गौरतलब है कि टी20 फॉर्मेट में अक्षर का स्ट्राइक रेट भी 135 का रहा है। ऐसे में अगर मैनेजमेंट चाहे तो वो अभिषेक शर्मा की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।