हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस से अलग हो गए हैं, ऐसे में अब आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) से पहले ऑक्शन में गुजरात टाइटंस को उनकी रिप्लेसमेंट खोजनी होगी। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो GT की टीम में हार्दिक को रिप्लेस कर सकते हैं। इस लिस्ट में एक अफगानी खिलाड़ी भी शामिल है।
अज़मतुल्लाह ओमरजाई (Azmatullah Omarzai)
अफगानी ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह ओमरजाई पर गुजरात टाइटंस की निगाहें होंगी। ओमरजाई दुनियाभर में घूमकर टी20 लीग खेलते हैं। वहीं इस हरफनमौला खिलाड़ी ने हाल ही में वर्ल्ड कप में भी खूब प्रभावित किया। ओमरजाई ने भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के लिए 70 की औसत से 9 मैचों में 361 रन ठोके थे। वहीं इस दौरान उन्होंने 8 विकेट भी झटके। ऐसे में अब ओमरजाई हार्दिक को उनकी रिप्लसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकती हैं। गुजरात उन्हें ऑक्शन में जरूर टारगेट करना चाहेगी।