IPL 2025 का आगाज शनिवार, 22 मार्च से होने वाला है जिसके पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, DC ने मेगा ऑक्शन में इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) को 6.25 करोड़ रुपयें में खरीदा था, जिन्होंने ये टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब हैरी ब्रूक की रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है।
डेविड वॉर्नर (David Warner)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। ये 38 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुका है और अब सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान दे रहा है। गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स का पहले भी हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में 184 मैच खेलकर 40.52 की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं।