Harry Brook को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL 2025 के लिए Delhi Capitals का बन सकते हैं हिस्सा
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब हैरी ब्रूक की रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है।

IPL 2025 का आगाज शनिवार, 22 मार्च से होने वाला है जिसके पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, DC ने मेगा ऑक्शन में इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) को 6.25 करोड़ रुपयें में खरीदा था, जिन्होंने ये टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब हैरी ब्रूक की रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है।
डेविड वॉर्नर (David Warner)
Also Read
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। ये 38 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुका है और अब सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान दे रहा है। गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स का पहले भी हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में 184 मैच खेलकर 40.52 की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं।
ये भी जान लीजिए कि वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। वहीं उनके पास 399 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 13492 रन बनाते हुए दुनिया के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी रहे हैं। यही वजह है उन्हें दिल्ली कैपिटल्स हैरी ब्रूक की जगह टीम में जोड़ सकती है। उनका बेस प्राइस सिर्फ 2 करोड़ रुपये है।
केन विलियमसन (Kane Williamson)
न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज़ केन विलियमसन को भी हमने हमारी लिस्ट में जगह दी है। डेविड वॉर्नर की तरह ही केन विलियमसन को भी मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब हो सकता है कि दिल्ली कैपिटल्स उनके नाम पर दिलचस्पी दिखाए।
आपको बता दें कि केन के पास 79 आईपीएल मैचों का अनुभव है जिसमें वो 35.47 की औसत और 125.62 की स्ट्राइक रेट से 2128 रन बना चुके हैं। बात करें अगर केन के टी20 आंकड़ों की तो उन्होंने 262 मैच खेलकर 6675 रन जोड़े हैं। टी20 फॉर्मेट में उनके बैट से एक सेंचुरी और 47 हाफ सेंचुरी निकली हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)
हैरी ब्रूक एक यंग और अटैकिंग बैटर हैं और अगर दिल्ली कैपिटल्स एक ऐसे ही खिलाड़ी को उनकी लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट बनाना चाहती है तो ऐसे में साउथ अफ्रीका के 'बेबी एबी' डेवाल्ड ब्रेविस एक अच्छी पिक हो सकते हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन में बेबी एबी 75 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रह गए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि 21 साल का ये युवा खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टीम का फ्यूचर स्टार माना जाता है, हालांकि उन्हें बड़े मंच पर अब तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं जिसके साथ उन्होंने 10 मैच खेले हैं, हालांकि इस दौरान वो सिर्फ 23 की औसत और 133.72 की स्ट्राइक रेट से 230 रन ही बना पाए। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 81 मैचों में 1787 रन दर्ज हैं, लेकिन अगर दिल्ली कैपिटल्स उन पर भरोसा जताती है तो हो सकता है कि वो भी आईपीएल 2025 में धमाल मचाते दिखे।