भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के अपने पहले सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। ये मुकाबला गुरुवार, 20 जून को बारबाडोस के केन्सिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा लेकिन इस मैच से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं। दरअसल, नेट्स प्रैक्टिस के दौरान एक बॉल सूर्यकुमार के हाथ में लगी जिसके बाद फीजियो को मैदान पर आना पड़ा। अगर सूर्यकुमार यादव की इंजरी गंभीर हुई तो वो अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच मिस कर सकते हैं। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो सूर्यकुमार यादव की जगह इंडियन प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।
संजू सैमसन (Sanju Samson)
अगर सूर्यकुमार यादव ये मैच नहीं खेल पाते तो संजू सैमसन उनकी परफेक्ट रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि संजू भी एक मिडिल ऑर्डर बैटर हैं और वो जरूरत के अनुसार किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, संजू सैमसन की मौजूदा फॉर्म भी गज़ब है। आईपीएल 2024 में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्होंने 15 इनिंग में 153 की स्ट्राइक रेट से 531 रन ठोके थे। ये भी जान लीजिए कि ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ अब तक टी20 फॉर्मेंट में 6721 रन बना चुका है।