Advertisement

Injured Suryakumar Yadav को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IND vs AFG मैच में Playing XI का बन सकते हैं हिस्सा

IND vs AFG मैच से पहले इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इंजर्ड हो गए हैं। उनके हाथ पर चोट आई है।

Advertisement
Injured Suryakumar Yadav को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IND vs AFG मैच में Playing XI का बन सक
Injured Suryakumar Yadav को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IND vs AFG मैच में Playing XI का बन सक (Suryakumar Yadav)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 19, 2024 • 02:57 PM

भारतीय  क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के अपने पहले सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। ये मुकाबला गुरुवार, 20 जून को बारबाडोस के केन्सिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा लेकिन इस मैच से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं। दरअसल, नेट्स प्रैक्टिस के दौरान एक बॉल सूर्यकुमार के हाथ में लगी जिसके बाद फीजियो को मैदान पर आना पड़ा। अगर सूर्यकुमार यादव की इंजरी गंभीर हुई तो वो अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच मिस कर सकते हैं। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो सूर्यकुमार यादव की जगह इंडियन प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 19, 2024 • 02:57 PM

संजू सैमसन (Sanju Samson)

Trending

अगर सूर्यकुमार यादव ये मैच नहीं खेल पाते तो संजू सैमसन उनकी परफेक्ट रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि संजू भी एक मिडिल ऑर्डर बैटर हैं और वो जरूरत के अनुसार किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, संजू सैमसन की मौजूदा फॉर्म भी गज़ब है। आईपीएल 2024 में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्होंने 15 इनिंग में 153 की स्ट्राइक रेट से 531 रन ठोके थे। ये भी जान लीजिए कि ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ अब तक टी20 फॉर्मेंट में 6721 रन बना चुका है।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

22 वर्षीय यंग ओपनर बैटर यशस्वी जायसवाल भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। यशस्वी एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और टीम के लिए तेजी से रन बनाने में माहिर भी। उन्होंने भी आईपीएल में धमाल मचाकर इंडियन टीम तक का सफर तय किया। आईपीएल 2024 में यशस्वी के बैट से 438 रन निकले। गौरतलब है कि ये यंग बैटर टी20 फॉर्मेट में 3 सेंचुरी और 16 हाफ सेंचुरी अपने नाम कर चुका है। 

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

Also Read: Live Score

मौजूदा समय में इंडियन टीम के नंबर-1 स्पिनर कुलदीप यादव को भी सूर्यकुमार यादव के उपलब्ध ना होने पर प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है। कैरेबियाई पिचों पर स्पिनर भी गेम में आएंगे। इंडियन टीम पहले ही 4 ऑलराउंडर्स के साथ मैदान पर उतर रही है, ऐसे में कैप्टन रोहित के लिए एक धाकड़ स्पिनर प्लेइंग इलेवन में ऐड करने का भी ऑप्शन ओपन है।

Advertisement

Advertisement