IND vs ENG Test: विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। वो अब तक 12 टेस्ट पारियों में सिर्फ 20.09 की औसत से 221 रन बना पाए हैं। इस दौरान उनके बैट से एक भी हाफ सेंचुरी तक नहीं निकली है। विशाखापट्टनम टेस्ट में भी भरत प्रभावित नहीं कर सके ऐसे में अब ये 3 खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मुकाबलों में केएस भरत को रिप्लेस कर सकते हैं।
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)
21 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल कोना भरत की रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे अच्छी पिक हो सकते हैं। जुरेल एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में धमाकेदार बैटिंग करके सभी को प्रभावित किया है। इतना ही नहीं, जुरेल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 19 मैचों में 46 से ज्यादा की औसत से 790 रन बनाए हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम में चुने गए थे अगर उन्हें आगे भी टीम में बरकरार रखा जाता है तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना अच्छा फैसला होगा।