इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingston) बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आलम ये है कि वो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के शुरुआती पांच मैच खेलने के बाद सिर्फ 20.75 की औसत से 83 रन बनाए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि अब RCB के आगामी मैचों में लियाम लिविंगस्टोन की जगह टीम में शामिल किए जा सकते हैं। इस लिस्ट में दो ऑलराउंडर शामिल हैं।
जैकब बेथेल (Jacob Bethell)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर जैकब बेथेल को रखा है जो कि लियाम लिविंगस्टोन की लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। वो रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये इंग्लिश खिलाड़ी 63 टी20 मैचों का अनुभव रखता है जिसमें उनके नाम 1127 रन और 11 विकेट दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि जैकब बेथेल इंग्लैंड के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं।