आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के नए ओपनर बैटर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वो सीजन में CSK के शुरुआती तीन मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 25 बॉल का सामना करते हुए सिर्फ 30 रन बनाए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो अब सीएसके के आगामी मैचों में राहुल त्रिपाठी की जगह लेकर सुपर किंग्स के लिए रचिन रविंद्र के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
डेवोन कॉनवे (Devon Conway)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर डेवोन कॉनवे का नाम रखा है। ये बाएं हाथ का कीवी बैटर 198 टी20 मैच खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 6300 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि कॉनवे साल 2022 और 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे जहां उन्होंने कुल 23 मैच खेलते हुए लगभग 48 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट से 924 रन जड़े। डेवोन कॉनवे एक छोर संभालकर लंबी इनिंग खेलने में माहिर हैं। यही वज़ह है उन्हें सीएसके ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया। वो राहुल त्रिपाठी की ओपनर के तौर पर परफेक्ट रिप्लेसमेंट होंगे।