भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ब्रिसबेन में खेले गए गाबा टेस्ट के बाद अचानक से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो कि अब टेस्ट टीम में अश्विन की जगल ले सकते हैं।
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)
25 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन की जगह ले सकते हैं। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ बीते समय में टीम इंडिया के साथ काफी ट्रेवल करता दिखा है। उन्होंने देश के लिए अब तक 7 टेस्ट की 13 इनिंग में 48.37 की औसत से 387 रन और 24 विकेट भी चटकाए हैं। वो मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी टीम इंडिया के साथ मौजूद हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वो टेस्ट टीम में अश्विन की जगह ले सकते हैं।