रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। WTC फाइनल में मिली हार के बाद अब रोहित शर्मा की लीडरशिप पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। बीसीसीआई को भी अब कप्तान के तौर पर रोहित की रिप्लेसमेंट को खोजना होगा। यही वजह है आज इस अर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो कप्तान के तौर पर रोहित की रिप्लेसमेंट बनकर भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टेस्ट कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की सबसे अच्छी रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। 35 वर्षीय रहाणे अब तक भारतीय टीम के लिए 83 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। यह खिलाड़ी कप्तानी का भी खूब अनुभव रखता है। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक युवा टीम का नेतृत्व कर भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत दिलवाई थी। शांत स्वभाव का यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में टीम की कमान संभाल सकता है।