Advertisement

ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं रोहित शर्मा को रिप्लेस, बन सकते हैं इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान के रूप में रिप्लेस कर सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 14, 2023 • 18:43 PM
ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं रोहित शर्मा को रिप्लेस, बन सकते हैं इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान
ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं रोहित शर्मा को रिप्लेस, बन सकते हैं इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान (Rohit Sharma (Image Source: Google))
Advertisement

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। WTC फाइनल में मिली हार के बाद अब रोहित शर्मा की लीडरशिप पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। बीसीसीआई को भी अब कप्तान के तौर पर रोहित की रिप्लेसमेंट को खोजना होगा। यही वजह है आज इस अर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो कप्तान के तौर पर रोहित की रिप्लेसमेंट बनकर भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते हैं।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

Trending


अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टेस्ट कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की सबसे अच्छी रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। 35 वर्षीय रहाणे अब तक भारतीय टीम के लिए 83 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। यह खिलाड़ी कप्तानी का भी खूब अनुभव रखता है। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक युवा टीम का नेतृत्व कर भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत दिलवाई थी। शांत स्वभाव का यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में टीम की कमान संभाल सकता है।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashiwn)

36 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन भी टेस्ट कप्तानी के दावेदार हैं। अश्विन ने अब तक भारत के लिए 92 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। यह खिलाड़ी फिलहाल आईसीसी रैंकिंग के अनुसार वर्ल्ड का नंबर वन टेस्ट बॉलर है।

अश्विन, इस खेल के मास्टरमाइंड भी माने जाते हैं क्योंकि वह उन चुनिंदा प्लेयर्स में से एक हैं जो काफी प्लानिंग प्लाटिंग करके खेल खेलने में यकीन करते हैं। यही वजह है अश्विन का अनुभव कप्तान के तौर पर भारतीय टीम के काफी काम आ सकता है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

Also Read: Live Scorecard

28 वर्षीय श्रेयस अय्यर पर भी बीसीसीआई दांव खेल सकती है। फिलहाल श्रेयस इंजरी के कारण क्रिकेट के दूर हैं, लेकिन इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर खुद को साबित किया है। आईपीएल में श्रेयस कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई करते हैं, वहीं उनकी लीडरशिप में दिल्ली कैपिटल्स ने भी टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय किया है। श्रेयस कप्तानी के गुण रखते हैं। श्रेयस अब तक भारतीय टीम के लिए 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement