भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि रोहित शर्मा के बाद अब इंडियन टीम के नए टेस्ट ओपनर बन सकते हैं।
केएल राहुल (KL Rahul)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर अनुभवी बैटर केएल राहुल का रखा है जो कि देश के लिए 58 टेस्ट, 85 वनडे और 72 टी20 मैच खेलने का अनुभव रखते हैं। गौरतलब है कि केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए कई मुकाबलों में ओपनिंग की है। टेस्ट फॉर्मेट में वो इंडिया के लिए 1,2,3,4, और 6 नंबर की पॉजिशन बैटिंग कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए BGT 2024-25 के फाइनल में जब रोहित ने मैच से बाहर होने का फैसला किया था तब भी केएल राहुल ने ही ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। ऐसे में इसमें कोई शक नहीं कि ये 33 वर्षीय बैटर एक फिर ये जिम्मेदारी संभाल सकता है।