Team India के नए ओपनर बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Rohit Sharma ने ले लिया है संन्यास
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि रोहित शर्मा के बाद अब इंडियन टीम के नए टेस्ट ओपनर बन सकते हैं।

Team India के नए ओपनर बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Rohit Sharma ने ले लिया है संन्यास (Rohit Sharma)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि रोहित शर्मा के बाद अब इंडियन टीम के नए टेस्ट ओपनर बन सकते हैं।
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर अनुभवी बैटर केएल राहुल का रखा है जो कि देश के लिए 58 टेस्ट, 85 वनडे और 72 टी20 मैच खेलने का अनुभव रखते हैं। गौरतलब है कि केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए कई मुकाबलों में ओपनिंग की है। टेस्ट फॉर्मेट में वो इंडिया के लिए 1,2,3,4, और 6 नंबर की पॉजिशन बैटिंग कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए BGT 2024-25 के फाइनल में जब रोहित ने मैच से बाहर होने का फैसला किया था तब भी केएल राहुल ने ही ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। ऐसे में इसमें कोई शक नहीं कि ये 33 वर्षीय बैटर एक फिर ये जिम्मेदारी संभाल सकता है।
साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)
हमारी खास लिस्ट में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जिनसे देश के लिए अब तक अपना टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया। जी हां, हम बात कर रहे हैं 23 साल के यंग टैलेंट साईं सुदर्शन के बारे में। साईं के आंकड़ें काफी प्रभावित करते हैं, वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 मैचों की 49 पारियों में लगभग 40 की औसत से 1957 रन ठोक चुके हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में साईं के नाम 28 मैचों में 60.69 की औसत से 1396 रन दर्ज हैं।
इतना ही नहीं, दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग IPL में वो लगातार 500 प्लस रनों का सीजन देने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। इसके अलावा, वो अपने टैलेंट के दम पर देश के लिए 3 वनडे और 1 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। ऐसे में हो सकता है कि रोहित के बाद अब साईं को टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी पहनने का भी मौका मिला और वो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते नज़र आएं।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
28 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ जो कि लगातार ही घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं, उन्हें भी भुलाया नहीं जा सकता है। ऋतुराज को टीम इंडिया के मौजूदा बिग टैलेंट में से एक गिना जाता है। ये दाएं हाथ का बैटर एक सलामी बल्लेबाज़ है जो कि देश के लिए 6 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल खेल चुका है।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में गायकवाड़ ने 38 मैचों की 65 इनिंग में लगभग 42 की औसत से 2632 रन, लिस्ट ए क्रिकेट में 86 मैचों की 83 इनिंग में लगभग 56 की औसत से 4324 रन बनाए हैं। यही वज़ह है वो भी रोहित के बाद टेस्ट टीम के नए ओपनर की रेस में शामिल हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi