IPL 2024 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को अपना आखिरी मुकाबला रविवार (19 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है। हालांकि इस मुकाबले से पहले PBKS के स्टैंड इन कैप्टन सैम करन (Sam Curran) टूर्नामेंट छोड़कर वापस स्वदेश लौट चुके हैं। टीम के कप्तान शिखर धवन भी फिट नहीं हैं ऐसे में अब पंजाब किंग्स को एक नए कप्तान की जरूरत है। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो सीजन के आखिरी मैच में पंजाब किंग्स की अगुवाई कर सकते हैं।
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)
विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के सीजन के आखिरी मैच में टीम को लीड करते नज़र आ सकते हैं। जितेश को साल 2022 में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था। आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले ये विकेटकीपर बैटर ही कैप्टन फोटोशूट में टीम का प्रतिनिधित्व करता नज़र आया था। ऐसे में अब ये हो सकता है कि जितेश टीम की अगुवाई भी करते हुए दिखे। आपको बता दें कि उन्होंने PBKS के लिए अब 39 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से 698 रन बनाए हैं।