सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिस वज़ह से वो सोमवार, 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि अब ट्रेविस हेड की जगह SRH की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर नीतीश कुमार रेड्डी का नाम रखा है जो कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछला मुकाबला (दिल्ली कैपिटल्स) नहीं खेले थे। ये 21 वर्षीय ऑलराउंडर SRH के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकता है और IPL 2025 में 9 इनिंग में 173 रन ठोक चुका है। बता दें कि नीतीश रेड्डी के नाम कुल 25 आईपीएल मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने लगभग 30 की औसत से 476 रन और 3 विकेट चटकाए हैं। ये यंग ऑलराउंडर देश के लिए भी 5 टेस्ट और 4 टी20 मैच खेल चुका है। ऐसे में इसमें कोई शक नहीं कि वो ट्रेविस हेड की जगह लेकर सनराइजर्स की प्लेइंग कॉम्बिनेशन में शामिल हो सकते हैं।