Travis Head को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, LSG के खिलाफ SRH की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि ट्रेविस हेड की जगह SRH की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिस वज़ह से वो सोमवार, 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि अब ट्रेविस हेड की जगह SRH की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर नीतीश कुमार रेड्डी का नाम रखा है जो कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछला मुकाबला (दिल्ली कैपिटल्स) नहीं खेले थे। ये 21 वर्षीय ऑलराउंडर SRH के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकता है और IPL 2025 में 9 इनिंग में 173 रन ठोक चुका है। बता दें कि नीतीश रेड्डी के नाम कुल 25 आईपीएल मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने लगभग 30 की औसत से 476 रन और 3 विकेट चटकाए हैं। ये यंग ऑलराउंडर देश के लिए भी 5 टेस्ट और 4 टी20 मैच खेल चुका है। ऐसे में इसमें कोई शक नहीं कि वो ट्रेविस हेड की जगह लेकर सनराइजर्स की प्लेइंग कॉम्बिनेशन में शामिल हो सकते हैं।
कामिन्दु मेंडिस (Kamindu Mendis)
हमारी लिस्ट में एक श्रीलंकन ऑलराउंडर कामिन्दु मेंडिस भी शामिल हैं जिन्हें SRH ने मेगा ऑक्शन में पूरे 75 लाख रुपये में खरीदा था। आपको बता दें कि ये 26 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी दोनों हाथों से गेंदबाज़ी करने की क्षमता रखता है और 97 टी20 मैचों में 1970 रन और 19 विकेट झटक चुका है। इसके अलावा उन्होंने अपने देश के लिए 12 टेस्ट, 19 वनडे और 23 टी20 मैच भी खेले हैं। ऐसे में वो ट्रेविस हेड की रिप्लसमेंट के तौर पर एक अच्छी पिक हो सकते हैं।
हर्ष दुबे (Harsh Dubey)
इस खास लिस्ट में जो हमने आखिरी खिलाड़ी शामिल किया है वो एक यंग अनकैप्ड इंडियन स्पिनर है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 22 वर्षीय हर्ष दुबे की जिन्हें SRH ने बतौर रिप्लेसमेंट प्लेयर अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि हर्ष ने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 97 विकेट, 20 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट और 16 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। इंडियन क्रिकेट मैनेजमेंट उनके घरेलू प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए हैं कि हर्ष को इंग्लैंड टूर पर जाने वाली इंडिया ए स्क्वाड में भी शामिल किया गया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हर्ष को इंग्लैंड टूर से पहले आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है या नहीं।