टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 09 जून को भारतीय समय अनुसार रात 08:00 बजे से नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो अपने दम पर ये मैच अपनी टीम के लिए पलट सकते हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी आप अपनी Fantasy Team में भी शामिल कर सकते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli)
इंडियन स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस लिस्ट में ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। विराट ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 110 इनिंग में 51 की औसत से 4038 रन बनाए है। खास बात ये है कि विराट ने टी20 इंटरनेशनल में एक सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी ठोकी है। ये भी जान लीजिए कि कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैच खेले हैं जिसके दौरान उनके बैट से 81 की औसत से 488 रन निकले हैं। विराट ने टी20 फॉर्मेट में 12736 रन ठोके है। वो एक स्लो पिच पर भी अपनी फिटनेस के दम पर गेप में शॉट खेलकर और रन दौड़कर अपनी पारी को आगे बढ़ा सकते हैं। यही वजह है विराट कोहली हमारी लिस्ट में शामिल है।