T20 World Cup 2024: ये 3 खिलाड़ी अपने दम पर पलट देंगे मैच, न्यूयॉर्क में है IND vs PAK मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 09 जून को भारतीय समय अनुसार रात 08:00 बजे से नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 09 जून को भारतीय समय अनुसार रात 08:00 बजे से नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो अपने दम पर ये मैच अपनी टीम के लिए पलट सकते हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी आप अपनी Fantasy Team में भी शामिल कर सकते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli)
Trending
इंडियन स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस लिस्ट में ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। विराट ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 110 इनिंग में 51 की औसत से 4038 रन बनाए है। खास बात ये है कि विराट ने टी20 इंटरनेशनल में एक सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी ठोकी है। ये भी जान लीजिए कि कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैच खेले हैं जिसके दौरान उनके बैट से 81 की औसत से 488 रन निकले हैं। विराट ने टी20 फॉर्मेट में 12736 रन ठोके है। वो एक स्लो पिच पर भी अपनी फिटनेस के दम पर गेप में शॉट खेलकर और रन दौड़कर अपनी पारी को आगे बढ़ा सकते हैं। यही वजह है विराट कोहली हमारी लिस्ट में शामिल है।
ये भी पढ़ें: इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, जानिए कैसा रहेगा मौसम?
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी हमारी खास लिस्ट में शामिल है। न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलती है ऐसे में बुमराह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए अब तक 76 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में कुल मिलाकर उनके नाम 282 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि बुमराह पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा है।
ये भी पढ़ें: IND Vs PAK Dream11 Prediction, T20 WC 2024: रोहित शर्मा या बाबर आज़म? किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)
Also Read: Live Score
न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलती है ऐसे में शाहीन अफरीदी को भी नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए 91 विकेट चटकाए है और टी20 फॉर्मेट में शाहीन के नाम 276 विकेट दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि शाहीन ने बीते समय में अपनी बैटिंग पर भी काफी काम किया है। वो खुद को सिर्फ बॉलर के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऑलराउंडर के तौर पर देखते हैं। वो छक्के चौके लगाने की भी काबिलियत रखते हैं। यही वजह है वो भी हमारी लिस्ट में शामिल है।