IPL 2024 का आधा सीजन पूरा हो चुका है, ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो सीजन के अंत तक सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं। इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाज़ शामिल हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीत सकते हैं। गायकवाड़ एक ओपनर बैटर हैं और उनके पास हमेशा ही एक लंबी इनिंग खेलने का मौका रहता है। वो सीजन में भी अब तक गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं। गायकवाड़ ने 8 मैचों में 58 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 349 रन ठोके हैं। इस दौरान वो एक शतक और 2 अर्धशतक ठोक चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि गायकवाड़ फिलहाल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। गायकवाड़ ने साल 2021 में भी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ये ऑरेंज कैप जीता था, ऐसे में वो एक भी फिर ये कारनामा कर सकते हैं।