हार्दिक पांड्या चोट से उभरने के बाद अब एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवे बिखेर रहे हैं। भारतीय टीम में हार्दिक बैट और बॉल दोनों से ही अच्छा योगदान कर रहे हैं। जहां एक तरफ हार्दिक ने शानदार वापसी की है, वहीं उनकी वापसी के साथ ही ऐसे भी कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें अपनी जगह टीम से गंवानी पड़ी है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद काफी नुकसान हुआ है।
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)
हार्दिक पांड्या की वापसी से उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के करियर पर भी चोट लगी है। दरअसल, आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर क्रुणाल टीम में जगह बना पाने में सफल हुए थे। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 5 वनडे और 19 टी-20 मुकाबले भी खेले। लेकिन इसके बाद उनके करियर का ग्राफ थोड़ा गिरा और अब हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद शायद ही उन्हें टीम में जगह मिलनी की संभावनाएं बची है।

