Advertisement

पंजाब किंग्स के 3 खिलाड़ी जिन्हें RCB आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट

हम आपको पंजाब किंग्स के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है।

Advertisement
पंजाब किंग्स के 3 खिलाड़ी जिन्हें RCB आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट
पंजाब किंग्स के 3 खिलाड़ी जिन्हें RCB आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 18, 2024 • 09:04 PM

इस बात में कोई शक नहीं है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पास हमेशा से अच्छे खिलाड़ी रहे है लेकिन टीम अभी उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पायी है जैसा उनसे उम्मीद की जाती है। आगामी सीजन से पहले पंजाब को अपने कई मौजूदा खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ सकता है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 18, 2024 • 09:04 PM

वहीं अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) पंजाब के कुछ खिलाड़ियों को टारगेट कर सकते है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको पंजाब के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आरसीबी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। 

Trending

1. जितेश शर्मा

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) पंजाब किंग्स के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें आरसीबी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। आरसीबी को दिनेश कार्तिक के रिप्लेसमेंट की जरूरत है। यह बहुत अच्छा होगा अगर उन्हें ऐसा खिलाड़ी मिल जाए जो मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर सके। ऐसे में प्रतिभाशाली जितेश शानदार विकल्प रहेंगे। 

उप-कप्तान होने के बावजूद, जितेश को पीबीकेएस द्वारा उन्हें रिलीज किया जा सकता है। वह अपनी फिनिशिंग स्किल्स से आरसीबी के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। वह स्पिनरों को अच्छा खेलते है। जितेश ने आईपीएल में 40 मैच खेले है और 151.14 के स्ट्राइक 730 रन बनाये है। 

2. हरप्रीत बरार 

हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) कुछ सीजन पहले आरसीबी के टारगेट पर थे। हालाँकि, PBKS उन्हें साइन करने में कामयाब रहा। एक बार फिर आरसीबी उन्हें टारगेट कर सकती है। आरसीबी को एक स्पिनर की जरूरत है और बाजार में ज्यादा अच्छे विकल्प नहीं हैं. हरप्रीत एक अच्छी पसंद हैं और वह अपनी टीम में काफी वैल्यू जोड़ेंगे। इसके अलावा, वह एक अच्छे नंबर 8 बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 41 मैच खेले और 7.91 के इकॉनमी रेट की मदद से 25 विकेट लिए है। वहीं 24 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाये है। 

3. लियाम लिविंगस्टोन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

यह एक जोखिम भरा फैसला है, लेकिन अगर ऐसा होता है। लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के पास स्किल्स है लेकिन वह अभी तक आईपीएल में खुद को पूरी तरह से स्थापित नहीं कर पाए हैं। वह टीम के लिए फिनिशर हो सकते है या नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी कर सकता है। इसके अलावा वह स्पिन गेंदबाजी भी करते है जो आरसीबी के लिए अच्छा होगा। लिविंगस्टोन ने आईपीएल में खेले 39 मैच में 162.46 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 939 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 6 अर्धशतक दर्ज है। वहीं 22 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट हासिल किये है। 

Advertisement

Advertisement