Advertisement

3 कारण आखिर क्यों बेन स्टोक्स से बेहतर ऑलराउंडर हैं रवींद्र जडेजा

टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर रैंकिंग की बात करें या फिर वनडे क्रिकेट में स्टोक्स का जलवा हर जगह बरकरार है। फैंस अक्सर बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा की तुलना करते हैं।

Advertisement
Cricket Image for 3 Reasons Why Ravindra Jadeja Is Slightly Better Than Ben Stokes
Cricket Image for 3 Reasons Why Ravindra Jadeja Is Slightly Better Than Ben Stokes (Ben Stokes And Ravindra Jadeja)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 16, 2021 • 10:39 PM

बेन स्टोक्स का नाम विश्व क्रिकेट के टॉप ऑलराउंडर में शुमार है। टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर रैंकिंग की बात करें या फिर वनडे क्रिकेट में स्टोक्स का जलवा हर जगह बरकरार है। फैंस अक्सर बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा की तुलना करते हैं। आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग देंखे तो स्टोक्स रवींद्र जडेजा से काफी आगे हैं लेकिन आज हम आपको 3 कारणों के बारे में बाताएंगे जो यह इशारा करते हैं कि जडेजा का पलड़ा भारी है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 16, 2021 • 10:39 PM

1) गेंदबाजी में स्टोक्स से बेहतर हैं जडेजा: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा का गेंदबाजी औसत इस बात को साबित करता है कि वह स्टोक्स से बेहतर हैं। टेस्ट वनडे और टी-20 में जडेजा का औसत 24.49, 37.36, 29.54 का है। वहीं बेन स्टोक्स 31.39, 41.09, 37.74 की औसत से गेंदबाजी करते हैं। मतलब जडेजा टेस्ट मैचों में हर 24, वनडे मैचों में हर 37 और टी-20 मैचों में हर 29 गेंद के बाद विकेट लेते हैं वहीं स्टोक्स इस मामले में जडेजा से पीछे हैं।

Trending

2) फिल्डिंग में नहीं है जडेजा की टक्कर: बेन स्टोक्स शानदार फील्डर हैं लेकिन रवींद्र जडेजा अविश्वसनीय फील्डर हैं। आज के दौर के बेस्ट फील्डर की अगर लिस्ट जारी की जाए तो फिर रवींद्र जडेजा का नाम नंबर 1 पर होगा इस बात में तो शायद बेन स्टोक्स को भी कोई शक ना हो।

3) 2016 के बाद से जडेजा ने बल्लेबाजी से भी मनवाया लोहा: बेन स्टोक्स बल्लेबाजी में जडेजा से थोड़े मजबूत नजर आते हैं लेकिन अगर आप 2016 के बाद से दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि यहां पर भी जडेजा बेहतर हैं। 2016 के बाद से बल्लेबाजी में जडेजा का औसत 46 से ज्यादा का रहा है वहीं स्टोक्स का बल्लेबाजी औसत 40 के आस-पास का है।

Advertisement

Advertisement