इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) टेस्ट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल वह सातवें नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़, एलिस्टर कुक औऱ कुमार संगाकारा ही उनसे आगे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी भविष्यवाणी की थी कि सचिन के टेस्ट रन के रिकॉर्ड को रूट तोड़ सकते हैं। टेस्ट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज माने जान वाले सचिन के कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिन्हें जो रूट तोड़ सकते हैं।आइए जानते हैं
सबसे ज्यादा अर्धशतक
रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल यह कीर्तिमान सचिन के नाम है और उन्होंने इस फॉर्मेट में 68 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं रूट अभी तक टेस्ट में 63 अर्धशतक जड़ चुके हैं।