Advertisement

सचिन तेंदुलकर के 3 महारिकॉर्ड, जिन्हें जो रूट तोड़ सकते हैं, एक हैं बहुत करीब

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) टेस्ट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल वह सातवें नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर, रिकी...

Advertisement
सचिन तेंदुलकर के 3 महारिकॉर्ड, जिन्हें जो रूट तोड़ सकते हैं, एक हैं बहुत करीब
सचिन तेंदुलकर के 3 महारिकॉर्ड, जिन्हें जो रूट तोड़ सकते हैं, एक हैं बहुत करीब (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 20, 2024 • 01:34 PM

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) टेस्ट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल वह सातवें नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़, एलिस्टर कुक औऱ कुमार संगाकारा ही उनसे आगे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी भविष्यवाणी की थी कि सचिन के टेस्ट रन के रिकॉर्ड को रूट तोड़ सकते हैं।  टेस्ट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज माने जान वाले सचिन के कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिन्हें जो रूट तोड़ सकते हैं।आइए जानते हैं

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 20, 2024 • 01:34 PM

सबसे ज्यादा अर्धशतक

Trending

रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल यह कीर्तिमान सचिन के नाम है और उन्होंने इस फॉर्मेट में 68 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं रूट अभी तक टेस्ट में 63 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 

सबसे ज्यादा रन

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही हैं। उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच की 329 पारियों में 15921 रन बनाए। वहीं रूट फिलहाल उनसे 3894 रन पीछे हैं। रूट ने अभी तक 143 टेस्ट की 261 पारियों में 12027 रन बनाए। 33 साल के रूट अगल तीन-चार साल और खेलते हैं तो उनके पास यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। 

SIX के मामले में छोड़ सकते हैं पीछे

रूट ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 44 छक्के जड़े हैं। अगर वह अपने बाकी बचे करियर में 26 छक्के जडने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन को पीछे छोड़ देंगे। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

नोट: यह आंकड़े 20 अगस्त 2024 तक के हैं

Advertisement

Advertisement