SRH के 3 खिलाड़ी जिन्हें RCB IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में बना सकती है निशाना
हम आपको सनराइजर्स हैदराबाद के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में निशाना बना सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में उन्हें कोलकाता नाइट राइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। फिर भी, अब फैंस को आने वाले सीजन में उनसे ट्रॉफी उठाने की उम्मीद है। हालाँकि, आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में उन्हें कुछ खिलाड़ियों को खोना पड़ सकता है। वहीं आरसीबी भी आईपीएल 2025 जीतने के लिए आगामी सीजन में हैदराबाद के कुछ खिलाड़ियों को निशाना बना सकती हैं।
3. अब्दुल समद
Trending
इस लिस्ट में अब्दुल समद (Abdul Samad) ने भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। समद SRH के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें आरसीबी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन नीलामी में निशाना बना सकती है। समद कुछ समय तक आईपीएल में फिनिशर के तौर पर खेल चुके हैं। अब वह और बेहतर हो जायेंगे। जम्मू-कश्मीर का यह युवा खिलाड़ी बड़े-बड़े हिट मारता और आरसीबी को टीम में किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जिसके पास दमदार क्षमता हो। साथ ही आगे चलकर वह एक स्पिनर के तौर पर भी अच्छा कर सकते है। समद ने आईपीएल में 50 मैच खेले है और 146.08 के स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाये है। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 37 रन है।
2. ग्लेन फिलिप्स
यह कोई बड़ी बात नहीं है कि आरसीबी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) को निशाना बना सकती हैं। वह फाइनल इलेवन में दिनेश कार्तिक के लिए सही रिप्लेसमेंट होंगे। इसके साथ ही, वह बल्लेबाजी यूनिट में अधिक पावर लाते है और विकेटकीपर के साथ-साथ एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाजी विकल्प भी प्रदान करते है। इसके अलावा वह शानदार फील्डर भी है।
हालाँकि, फिलिप्स कई टीमों का ध्यान आगामी मेगा ऑक्शन में अपनी ओर खींच सकते हैं। उनकी कीमत भले ही अधिक हो लेकिन उनकी क्वालिटी का फिनिशर मिलना मुश्किल है। ऐसे में आरसीबी को मेगा ऑक्शन में काफी खर्च करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। उन्हें आईपीएल में उस तरह के मौके नहीं मिले जितने के वो हकदार थे। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 8 मैच खेले है और 118.18 के स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किये है।
1. एडेन मार्करम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अगर आरसीबी फाफ डु प्लेसिस की जगह एक नया विदेशी कप्तान चाहती है, तो एडेन मार्करम (Aiden Markram) एक बहुत अच्छे विकल्प हो सकते हैं। वह सलामी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और स्पिन विकल्प भी प्रदान करते हैं। हालाँकि, अगर आरसीबी के मन में कप्तानी के अन्य विकल्प हैं, तो वे साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर और SRH के खिलाड़ी को साइन नहीं करना चाहेंगे। मार्करम के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 44 मैच खेले है और 129.73 के स्ट्राइक रेट से 995 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 5 अर्धशतक दर्ज है।