सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में उन्हें कोलकाता नाइट राइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। फिर भी, अब फैंस को आने वाले सीजन में उनसे ट्रॉफी उठाने की उम्मीद है। हालाँकि, आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में उन्हें कुछ खिलाड़ियों को खोना पड़ सकता है। वहीं आरसीबी भी आईपीएल 2025 जीतने के लिए आगामी सीजन में हैदराबाद के कुछ खिलाड़ियों को निशाना बना सकती हैं।
3. अब्दुल समद
इस लिस्ट में अब्दुल समद (Abdul Samad) ने भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। समद SRH के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें आरसीबी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन नीलामी में निशाना बना सकती है। समद कुछ समय तक आईपीएल में फिनिशर के तौर पर खेल चुके हैं। अब वह और बेहतर हो जायेंगे। जम्मू-कश्मीर का यह युवा खिलाड़ी बड़े-बड़े हिट मारता और आरसीबी को टीम में किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जिसके पास दमदार क्षमता हो। साथ ही आगे चलकर वह एक स्पिनर के तौर पर भी अच्छा कर सकते है। समद ने आईपीएल में 50 मैच खेले है और 146.08 के स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाये है। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 37 रन है।