Cricket Image for 3 टीमें जिन पर है ऑलराउंडर की कमी, सैम करन कर सकते हैं दूर (Sam Curran (Image Source: Google))
सैम करन में टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। यह इंग्लिश खिलाड़ी एक क्वालिटी ऑलराउंडर है, ऐसे में आगामी आईपीएल ऑक्शन में सभी टीमों की निगाहें उन पर रहेगी। आज हम आपको बताएंगे उन 3 टीमों के बारे में जिन्हें हरफनमौला खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा जरुरत है और वह सैम करन को टारगेट कर सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को मिनी ऑक्शन से पहले केकेआर के साथ ट्रेड किया है। अब DC के पास सिर्फ मिचेल मार्श के रूप में एक क्वालिटी फास्ट बॉलर ऑलराउंडर है। हालांकि वह भी टी-20 वर्ल्ड कप में ज्यादा गेंदबाज़ी करते नज़र नहीं आए।

