3 Team Who Can Target Cameron Green In IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2026) के लिए उपलब्ध हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन टीमों के नाम जो कि उन्हें मिनी ऑक्शन में टारगेट कर सकती हैं। जान लें कि ये टीमें कैमरून ग्रीन को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाने के लिए कम से कम 15 करोड़ खर्च कर सकती हैं।
3. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad): ऑरेंज आर्मी के नाम से मशहूर SRH की टीम मिनी ऑक्शन में कैमरून ग्रीन को जरूर टारगेट करेगी। उन्हें एक ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी की जरूरत है जो कि मिडिल ऑर्डर में आकर आक्रमक बल्लेबाज़ी करें और कुछ ओवर गेंदबाज़ी भी कर पाए। कैमरून ग्रीन SRH की ये जरूरत पूरी कर सकते हैं। यही वज़ह है ऑरेंज आर्मी उन पर 10 से 15 करोड़ आराम से खर्च कर सकती हैं। उनके पास मिनी ऑक्शन के लिए 25.5 करोड़ का पर्स है।
2. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings): पांच बार आईपीएल का टाइटल जीतने वाली CSK की टीम की निगाहें भी नीलामी के दौरान कैमरून ग्रीन पर रहेंगी। जान लें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी सीजन से पहले अपने दो बड़े ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और सैम करन को ट्रेड कर दिया है। ऐसे में अब उन्हें अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए एक तगड़े ऑलराउंडर की जरूरत है। यही कारण है वो ऑक्शन टेबल पर ग्रीन के लिए जमकर पैसे लुटा सकते हैं। उनके पास 43.4 करोड़ का पर्स है।