श्रीलंकाई ऑलराउंडर डुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 मैचों में 54 की औसत से 108 रन बनाए और 7 विकेट भी अपने नाम किये। डुनिथ के टैलेंट को देखकर उन्हें आगामी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ टीमें खरीदने के बारे में सोच सकती हैं। उन्हें कम से कम 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
पिछले तीन आईपीएल सीजन में से दो बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम डुनिथ वेल्लालागे को आगामी सीजन के लिए खरीदने पर जरूर विचार कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम है जहां स्पिनर्स को खूब मदद मिलती है। डुनिथ वेल्लालागे बॉल को स्पिन करने में माहिर हैं और वो बैटिंग से भी टीम के लिए योगदान करते हैं, यही वजह है वो एलएसजी की पसंद बन सकते हैं।