Cricket Image for 3 Teams Whose Captain Will Change In The Second Leg Of Ipl 2021 (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाकी बचे 31 मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे। बीते दिनों आईपीएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रैस रिलीज के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। बोर्ड ने कहा था कि सितंबर-अक्टूबर के आसपास भारत में मॉनसून के चलते बाकी बचे मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन 3 टीमों के बारे में जिनका आईपीएल के दूसरे चरण में कप्तान बदलना लगभग तय है।
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर को कंधे में चोट के चलते आईपीएल 2021 से बाहर होना पड़ा था। अय्यर की गैरमौजूदगी में दिल्ली की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान बनाया था। अय्यर लगभर रिक्वर हो गए हैं ऐसे में बाकी बचे 31 मुकाबलों में वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे इस बात में कोई शक नहीं है।


