VIDEO गजब की टाइमिंग वाली स्टंपिंग से बच नहीं पाए जो रूट, देखिए धोनी का सबसे रोमांचक स्टंपिंग
4 जुलाई। मैनचेस्टर। मैनचेस्टर में खेले गए पहले टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में कुलदीप यादव ने शानदार 5 विकेट लिए। कुलदीप
4 जुलाई। मैनचेस्टर। मैनचेस्टर में खेले गए पहले टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है।
इस मैच में कुलदीप यादव ने शानदार 5 विकेट लिए। कुलदीप यादव को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं बल्लेबाजी में केएल राहुल हीरो बने और शानदार शतक जमाने में सफल रहे। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
Trending
इसके अलावा धोनी ने पहले टी-20 मैच के दौरान अपनी विकेटकीपिंग का भी जलवा दिखाया और 2 स्टंप करने का कमाल किया। टी-20 इंटरनेशनल में धोनी सबसे ज्यादा स्टंप करने वाले विकेटकीपर भी बन गए।
इतना ही नहीं पहले टी-20 में धोनी ने जो रूट को जिस अंदाज में स्टंप किया वो शानदार था। हालांकि एक बार तो ऐसा लगा कि जो रूट बच जाएंगे लेकिन धोनी ने एक बार फिर तेजी दिखाई और जो रूट को ललचाकर स्टंप आउट किया।