IPL 2022 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राईडर्स के बीच मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2022 का आगाज़ हो चुका है। इस मैच में केकेआर ने 35 वर्षीय शेल्डन जैक्सन को विकेटकीपर के रूप में चुना और जैक्सन ने केकेआर मैनेजमेंट को अपनी अहमियत के बारे में बताने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाया।
इस मैच में सीएसके के बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा शानदार लय में नज़र आ रहे थे लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आगे निकलकर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो स्टंप हो गए। गेंद लेग स्टंप पर थी लेकिन शेल्डन जैक्सन ने 35 साल की उम्र में भी चीते जैसी फुर्ती दिखाई और 1 सेकेंड से भी कम समय में उथप्पा की गिल्लियां बिखेरकर रख दी।
जैक्सन ने जिस तरह से इस स्टम्पिंग को अंज़ाम दिया उसने ये दिखा दिया कि उन्हें पिछले सीज़न में मौके ना देकर उनकी फ्रेंचाईज़ी ने उनके साथ काफी गलत किया। जैक्सन की इस स्टम्पिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
What a great stumping by Sheldon Jackson #CSKvKKR #KKRvsCSKpic.twitter.com/8wbUcMVnTr
— CRICKET VIDEOS (@AbdullahNeaz) March 26, 2022