VIDEO : 35 की उम्र में जैक्सन का कमाल, 1 सेकेंड से भी कम में बिखेर दी उथप्पा की गिल्लियां
35 year old Sheldon Jackson Stumped robin uthappa : आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में शेल्डन जैक्सन ने मेला लूट लिया। उन्होंने सीएसके के रॉबिन उथप्पा को काफी तेज़ी से स्टंप किया।
IPL 2022 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राईडर्स के बीच मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2022 का आगाज़ हो चुका है। इस मैच में केकेआर ने 35 वर्षीय शेल्डन जैक्सन को विकेटकीपर के रूप में चुना और जैक्सन ने केकेआर मैनेजमेंट को अपनी अहमियत के बारे में बताने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाया।
इस मैच में सीएसके के बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा शानदार लय में नज़र आ रहे थे लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आगे निकलकर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो स्टंप हो गए। गेंद लेग स्टंप पर थी लेकिन शेल्डन जैक्सन ने 35 साल की उम्र में भी चीते जैसी फुर्ती दिखाई और 1 सेकेंड से भी कम समय में उथप्पा की गिल्लियां बिखेरकर रख दी।
Trending
जैक्सन ने जिस तरह से इस स्टम्पिंग को अंज़ाम दिया उसने ये दिखा दिया कि उन्हें पिछले सीज़न में मौके ना देकर उनकी फ्रेंचाईज़ी ने उनके साथ काफी गलत किया। जैक्सन की इस स्टम्पिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
What a great stumping by Sheldon Jackson #CSKvKKR #KKRvsCSKpic.twitter.com/8wbUcMVnTr
— CRICKET VIDEOS (@AbdullahNeaz) March 26, 2022
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने उनके इस फैसले पर मुहर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ताज़ा समाचार लिखे जाने तक सीएसके ने 5 विकेट गंवाकर 68 रन बना लिए हैं और अब उनकी नाव को पार लगाने की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कप्तान रविंद्र जडेजा पर होगी।
That was an outstanding stumping. @ShelJackson27’s speed reminded me of @msdhoni.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 26, 2022
Lightning fast!! #CSKvKKR