WATCH: '35वां, 36वां नहीं', रोहित शर्मा ने अपने जवाब से हर्षा भोगले को कर दिया 'क्लीन बोल्ड'
रोहित शर्मा को अक्सर उनके चुटीले अंदाज और हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता रहा है और राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
आईपीएल 2023 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली। इस मैच में जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को उनके 36वें जन्मदिन पर जीत का तोहफा भी दे दिया। इस जीत के बाद रोहित शर्मा काफी खुश दिखे और मैच के बाद हर्षा भोगले के मज़े लेते हुए दिखे।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हर्षा भोगले से बात करते हुए रोहित ने अपने जन्मदिन को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे एक बार फिर से फैंस को उनकी मज़ाकिया साइड देखने को मिल गई। आइए आपको बताते हैं कि हर्षा भोगले और रोहित शर्मा के बीच क्या बातचीत हुई और कैसे रोहित ने अपने जवाब से उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
Trending
ये थी रोहित और हर्षा के बीच की बातचीत:
हर्षा भोगले - आपके 36वें जन्मदिन पर जीत।
रोहित शर्मा- 35वां है, 36वां नहीं।
हर्षा - ओह, उन्होंने मुझे एक ज्यादा बता दिया।
रोहित - नहीं, 36वां ही है। मैं मजाक कर रहा था।
रोहित ये बोलकर हंसने लग जाते हैं और वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस जीत के बाद रोहित शर्मा काफी खुश दिखे और अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते दिखे। रोहित ने टिम डेविड और सूर्यकुमार की तारीफ की और कहा, '(डेविड के अगले पोलार्ड होने पर) उनको एक बड़े खिलाड़ी की जगह भरनी है, इतने सालों तक पोली (पोलार्ड) ने हमें इतनी सारी चैंपियनशिप जितवाई। लेकिन टिम के पास भी इतनी काबिलियत और ताकत है। बैक एंड में, उस शक्ति के होने से गेंदबाज सोचता रहता है।'
Harsha Bhogle - Win on your 36th birthday.
— SAURABH YADAV (@Saurabhkry_45) May 1, 2023
Rohit Sharma - It's the 35th, not the 36th.
Harsha - Oh, they gave me one more.
Rohit - No, it's 36th only. I was joking
pic.twitter.com/SJIq48eLLO
Also Read: IPL T20 Points Table
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, '(टीम में बदलाव पर) एक कप्तान के तौर पर ये मुश्किल है, लेकिन दुर्भाग्य से आपको परिस्थितियों और विरोधी से खेलना होता है। हम एक टीम के रूप में फ्लेक्सिबल होना चाहते हैं और खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। जोफ्रा को भारी चोट लगी है और वो लंबे समय तक नहीं खेले। गेंदबाजों को अभ्यास और लय की जरूरत होती है और हमने आज उनसे अच्छी गति देखी। सूर्या के बारे में हम जानते थे कि वो ऐसी पारी खेलने वाले हैं।'