3rd ODI: Virat Kohli 166, Shubman Gill 116 propel India to mammoth 390/5 against Sri Lanka (Image Source: IANS)
विराट कोहली (166 नाबाद) और शुभमन गिल (116) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने तीसरे और अंतिम मैच में रविवार को यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को 391 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 390 रन बनाए।
अपने विशिष्ट अंदाज में, कोहली 110 गेंदों पर 166 रन बनाकर नाबाद रहे। पिछली चार वनडे पारियों में अपने तीसरे शतक में कोहली ने 13 चौके और आठ छक्के लगाए, जिससे श्रीलंका के गेंदबाजों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। कोहली का यह 46वां और कुल 74वां शतक हुआ।
आखिरी दस ओवरों में भारत द्वारा बनाए गए 116 रनों में से उन्होंने 84 रन बनाकर श्रीलंका को मैच से बाहर कर दिया। उन्होंने गिल के साथ 131 रन की साझेदारी भी की, जिन्होंने 97 गेंदों में 116 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और दो छक्के लगाए।