3rd T20I: श्रीलंका की जीत में चमके कप्तान वानिंदु हसरंगा, ज़िम्बाब्वे को 9 विकेट से करारी मात देते हुए 2-1 से सीरीज की अपने नाम
श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में ज़िम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा दिया।
श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की शानदार गेंदबाजी की मदद से ज़िम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने 2-1 से सीरीज जीत ली। आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए तीसरे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.1 ओवर में 82 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ब्रायन बेनेट के बल्ले से निकले। उन्होंने 12 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 29 रन बनाये। उनके अलावा सीन विलियम्स ने 17 गेंद में 15 रन बनाये। वहीं तिनशे कामुनहुकामवे ने 14 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन का योगदान दिया। कप्तान सिकंदर रज़ा ने 12 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से कप्तान वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। एंजेलो मैथ्यूज और महीश तीक्ष्णा ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। धनंजय डी सिल्वा और दिलशान मदुशंका ने एक-एक विकेट चटकाया।
Trending
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मैच को 10.5 ओवर में एक विकेट खोकर और 88 रन बनाकर जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन पथुम निसंका ने बनाये। उन्होंने 23 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन का योगदान दिया। कुसल मेंडिस ने 27 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 (46) रन की अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से एकमात्र विकेट सीन विलियम्स को मिला।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तिनशे कामुनहुकामवे, क्रेग एर्विन, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), सीन विलियम्स, टोनी मुनयोंगा, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा।
Also Read: Live Score
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।