भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा टी-20, जानिए मौसम का हाल और कब, कहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट ! Images (twitter)
नागपुर, 9 नवंबर। दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
बांग्लादेश की टीम 7 विकेट से जीतने में सफल रही थी तो वहीं दूसरा टी-20 मैच भारत ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज बराबर किया था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टी-20 में कौन सी टीम जीत का स्वाद चख पाएगी।
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन नागपुर
इस मैदान पर अबतक कुल 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, वहीं भारत ने इस मैदान पर 3 मैच खेला है और केवल एक मैच में जीत हासिल कर पाने में सफलता मिली है। यानि भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर खराब रहा है।