Advertisement

सीफर्ट की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया

सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट की 48 गेंदों में 88 रन की तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को शनिवार को तीसरे टी20 में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। सीफर्ट को प्लेयर ऑफ

IANS News
By IANS News April 08, 2023 • 18:32 PM
3rd T20I: Seifert does it again as New Zealand beat Sri Lanka, win series 2-1(pic credit: Black Caps
3rd T20I: Seifert does it again as New Zealand beat Sri Lanka, win series 2-1(pic credit: Black Caps (Image Source: IANS)
Advertisement

सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट की 48 गेंदों में 88 रन की तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को शनिवार को तीसरे टी20 में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। सीफर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

श्रीलंका ने 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाये। कुशल मेंडिस ने 48 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। कुशल परेरा ने 33 रन बनाकर मेंडिस को अच्छा सहयोग दिया। लेकिन यह स्कोर भी न्यूजीलैंड को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था। न्यूजीलैंड ने कुछ विकेट गंवाए लेकिन आखिरी ओवर में छह विकेट पर 183 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Trending


सीफर्ट का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने दूसरे मैच में नाबाद 79 रन बनाये थे। उन्होंने मात्र 26 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 48 गेंदों की पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए।

न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाए लेकिन रचिन रवींद्र ने पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 


Cricket Scorecard

Advertisement